LPG Price: देश भर में आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है। इसके साथ ही LPG ग्राहकों को तेल कंपनियों की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। अब इन सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये से ज्यादा की कटौती हो गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 1764.50 रुपये रह गई है। पहले इसकी कीमत 1795 रुपये थी। कुछ शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक घट गए हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।