Get App

LPG Price Cut: चुनाव से पहले बड़ी राहत.... सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, जानिए नए रेट

LPG Price Cut: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले LPG ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1764.50 रुपये हो गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 01, 2024 पर 10:03 AM
LPG Price Cut: चुनाव से पहले बड़ी राहत.... सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, जानिए नए रेट
LPG Price: 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 30.50 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले 2 महीने तक कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।

LPG Price: देश भर में आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है। इसके साथ ही LPG ग्राहकों को तेल कंपनियों की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। अब इन सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये से ज्यादा की कटौती हो गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 1764.50 रुपये रह गई है। पहले इसकी कीमत 1795 रुपये थी। कुछ शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक घट गए हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं। सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी किए जाते हैं। इससे पहले लगातार दो महीने तक 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक मार्च को इसकी कीमत 1769.50 रुपये से बढ़ाकर 1795 रुपये की गई थी।

जानिए अपने शहर में गैस सिलेंडर के नए दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह कटौती की है। इस कटौती के बाद कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा। मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये मिलेगा। चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ये बदले हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले पिछले 1 मार्च को दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये का, कोलकाता में 1911 रुपये का, मुंबई में 1749 रुपये का और चेन्नई में 1960.50 रुपये का मिल रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें