आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बिना स्मार्टफोन के हम आधा घंटे भी नहीं रह सकते हैं। लोगों के बड़े-बड़े काम आसानी से स्मार्टफोन की वजह से जल्दी हो जाते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि फोन को देखे बिना न दिन शुरु होता है और न दिन खत्म होता है। ऑनलाइन पैमेंट से लेकर लगभग सभी जरुरी काम फोन के जरिए हो जाते हैं। ऐसे में अगर फोन हमारा इतना काम करता है तो हमें भी तो उसका ख्याल रखना जरूरी है। खासतौर से फोन की बैटरी का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। फोन चार्ज करने के लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे आपके फोन की बैटरी हमेशा टनाटन बनी रहेगी।