Get App

Mobile Phone Charging: फोन चार्ज करने का यह फॉर्मूला याद रखें, जिंदगी भर के लिए बैटरी की समस्या होगी खत्म

Smartphone Charging Rule: हमारी डेली रुटीन लाइफ में स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। बिना स्मार्टफोन के हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते हैं। ऐसे में इसको चार्ज रखना बेहद जरूरी है। बहुत से लोग जहां देखते हैं, वहीं फोन को चार्ज में लगा देते हैं। इससे फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। आइये जानते हैं फोन को कैसे चार्ज करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 5:39 PM
Mobile Phone Charging: फोन चार्ज करने का यह फॉर्मूला याद रखें, जिंदगी भर के लिए बैटरी की समस्या होगी खत्म
Smartphone Charging Rule: फोन को चार्ज करते समय 80:20 का नियम याद रखना चाहिए। इससे फोन की बैटरी लाइफ टाइम टनाटन बनी रहेगी।

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बिना स्मार्टफोन के हम आधा घंटे भी नहीं रह सकते हैं। लोगों के बड़े-बड़े काम आसानी से स्मार्टफोन की वजह से जल्दी हो जाते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि फोन को देखे बिना न दिन शुरु होता है और न दिन खत्म होता है। ऑनलाइन पैमेंट से लेकर लगभग सभी जरुरी काम फोन के जरिए हो जाते हैं। ऐसे में अगर फोन हमारा इतना काम करता है तो हमें भी तो उसका ख्याल रखना जरूरी है। खासतौर से फोन की बैटरी का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। फोन चार्ज करने के लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे आपके फोन की बैटरी हमेशा टनाटन बनी रहेगी।

अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को गलत तरीके से चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी तेजी से ड्रेन होना शुरू हो जाती है। वहीं अगर आप इसे नियम से चार्ज करते हैं तो आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन को चार्ज करते समय हमें 80-20 के नियम को जरूर फॉलो करना चाहिए।

कैसे काम करता है 80-20 फॉर्मूला?

ज्यादातर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद भूल जाते हैं। जबकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। फोन को चार्ज करते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान देना होता है। गों के मन में ये होता है कि अगर वो फोन को 100 फीसदी चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी लाइफ सही रहेगी, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जानकारों का मानना है कि अगर आपका फोन 80 फीसदी तक चार्ज रहता है तो वो बेस्ट बैटरी लाइफ देता है। उनके मुताबिक लोगों को अपना फोन कभी भी 100 फीसदी चार्ज नहीं करना चाहिए। 80 से लेकर 90 फीसदी तक चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग से हटा देना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें