Get App

Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई एयरपोर्ट पर लगेगा यूजर फीस, यात्रियों को ₹1,225 का करना होगा भुगतान

Navi Mumbai International Airport News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को 1,225 रुपये का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देना होगा। एयरपोर्ट यूजर डेवलेपमेंट फीस (UDF) एक प्रकार का शुल्क होता है। यह फीस यात्रियों को एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 1:10 PM
Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई एयरपोर्ट पर लगेगा यूजर फीस, यात्रियों को ₹1,225 का करना होगा भुगतान
Navi Mumbai Airport News: इस साल के अंत तक लोग नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रैवल कर सकेंगे

Navi Mumbai International Airport News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्चिंच की तारीख अभी फाइनल नहीं है। लेकिन यात्रियों को पहले ही बता दिया गया है कि उन्हें यूजर फीस के तौर पर कितना भुगतान करना होगा। जी हां, एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को 1,225 रुपये का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देना होगा। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,225 रुपये तक का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) लगाने की अनुमति दे दी है।

इस एयरपोर्ट का विकास नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा किया जा रहा है। इस साल के अंत में चालू होने वाले इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए 620 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,225 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) के रूप में देने होंगे।

एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के 42 पेज के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीसक्रमश: 270 रुपये और 525 रुपये होगा।

यूजर डेवलपमेंट फीस को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनौपचारिक आधार पर पर अनुमोदित किया गया है। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक या नियमित शुल्क के अंतिम निर्धारण तक (जो भी पहले हो) अंतरिम उपाय के रूप में अनौपचारिक आधार पर यूडीएफ लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें