Get App

New Rules 1 June 2025: 1 जून से बदलेंगे ये 10 वित्तीय नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है खास असर!

New Rules 1 June 2025: नई वित्तीय नियमावली 1 जून 2025 से लागू होगी, जिसमें FD की ब्याज दरें, ATM शुल्क और LPG सिलेंडर की कीमतों जैसे अहम बदलाव शामिल हैं। ये बदलाव आपकी बचत और खर्च को सीधे प्रभावित करेंगे। इसलिए, अपने बजट और फाइनेंशियल प्लान को बेहतर बनाने के लिए इन नए नियमों पर ध्यान देना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 7:42 AM
New Rules 1 June 2025: 1 जून से बदलेंगे ये 10 वित्तीय नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है खास असर!
New Rules 1 June 2025: इस महीने RBI की ओर से कुल 12 बैंक बंद रहेंगे

जून 2025 आपके वित्तीय फैसलों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना साबित होने वाला है। इस महीने से कई फाइनेंशियल नियमों और यूजर-सर्विस से जुड़े नए बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी बचत, खर्च और आर्थिक योजना पर असर डालेंगे। चाहे आप बैंकिंग सेवाओं का नियमित इस्तेमाल करते हों या निवेश के विकल्प तलाश रहे हों, इन बदलावों की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जून से लागू होने वाले ये नए नियम आपके फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों से लेकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स, LPG सिलेंडर की कीमतों, आधार अपडेट फीस और ATM ट्रांजैक्शन चार्ज तक कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को छूते हैं।

साथ ही, म्यूचुअल फंड्स में कट-ऑफ टाइम और UPI पेमेंट नियमों में भी बदलाव होंगे, जिन्हें समझना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आइए, विस्तार से जानते हैं वे 10 बड़े बदलाव जो इस जून से आपके वित्तीय फैसलों को प्रभावित करेंगे।

  • EPFO 3.0 लॉन्च
  • नया EPFO 3.0 सिस्टम 1 जून से शुरू होगा, जिससे पीएफ निकासी, KYC अपडेट और क्लेम प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा असान हो जाएगी। अब EPF कार्ड का इस्तेमाल ATM कार्ड की तरह भी किया जा सकेगा।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें