Get App

Parcel Scam: मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका, पार्सल मंगाने वाले हो जाएं अलर्ट, मिनटों में लग जाएगा तगड़ा चूना

Parcel Scam: आप आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें जरूर सुन रहें होंगे। ये लोगों को ठगने के लिए किसी न किसी नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। आजकल ये लोगों को कूरियर और झूठे पार्सल के नाम पर लाखों का चूना लगा रहे हैं। ।कई बार ये लोगों को उनके पार्सल में स्कैन के जरिए तगड़ा चूना लगा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 3:25 PM
Parcel Scam: मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका, पार्सल मंगाने वाले हो जाएं अलर्ट, मिनटों में लग जाएगा तगड़ा चूना
Parcel Scam: साइबर फ्रॉड DHL कूरियर कंपनी के नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या घर बैठे पार्सल मंगा रहे हैं तो फौरन अलर्ट हो जाएं। इन दिनों मार्केट में स्कैम का नया तरीका आया है। जिससे स्कैमर्स लोगों को तगड़ा चूना लगा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला डीएचएल (DHL) इंटरनेशनल कूरियर सर्विसेज से जुड़ा हुआ है। साइबर फ्रॉड इस कूरियर कंपनी के नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी इस कूरियर कंपनी की सर्विस लेते हैं तो फौरन सावधान हो जाएं। एक छोटी सी लापरवाही से आपके मेहनत की गाढ़ी कमाई पल भर में अकाउंट से साफ हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि, पिछले कुछ दिनों में इस घोटाले की रिपोर्ट आयरलैंड, सिंगापुर और भारत तक से सामने आई है। इस घोटाले की सबसे बुरी बात यह है कि धोखेबाजों ने DHL कंपनी का नाम इस्तेमाल किया है। कंपनी का लोगो, फॉन्ट, टोन समेत कई चीजों को कॉपी कर लिया है। इसके बाद यूजर्स को तगड़ा चूना लगा रहे हैं।

पार्सल में स्कैन कराकर फ्रॉड का नया तरीका

दरअसल, कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि कि उन्हें डीएचएल कूरियर कंपनी के नाम से उनके सामान के कूरियर से जुड़े मैसेज आ रहे हैं। मैसेज में उन्हें QR कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है। फिर इसके बाद एक फर्जी डीएचएल कूरियर कंपनी की साइट खुलती है। उसमें कहा जाता है कि सामान की डिलीवरी के लिए बिल नंबर समेत कुछ पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। वहीं, कूरियर को रीशेड्यूल करने के लिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं फ्रॉड करने वाले अपराधी लोगों के फोन पर मैसेज भी भेजते हैं। मैसेज में लिखा होता है कि आपका कूरियर प्रोसेसिंग हो रहा है। फिर एक लिंक होता है, जिसमें क्लिक करने पर यूजर्स ठगी के शिकार हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें