Credit Cards

अब Paytm Money से कर सकेंगे बॉन्ड में निवेश, कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म

अब आप पेटीएम मनी से बॉन्ड में भी निवेश कर सकेंगे। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने सोमवार 22 मई को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने भारत में खुदरा निवेशकों के लिए एक बॉन्ड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म से निवेशक 3 तरह के बॉन्ड में निवेश कर सकेंगे- सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड और टैक्स-फ्री बॉन्ड

अपडेटेड May 22, 2023 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
Paytm का मानना है कि देश में 100 करोड़ निवेशकों तक पहुंचने की क्षमता है

अब आप पेटीएम मनी (Paytm Money) से बॉन्ड (Bonds) में भी निवेश कर सकेंगे। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने सोमवार 22 मई को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने भारत में खुदरा निवेशकों के लिए एक बॉन्ड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म से निवेशक 3 तरह के बॉन्ड में निवेश कर सकेंगे- सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड और टैक्स-फ्री बॉन्ड। कंपनी ने कहा कि डायरेक्ट म्यूचुअल फंड और शेयरों में आसान निवेश लाने वाला पहली फर्म होने के नाते, पेटीएम मनी भारतीय कैपिटल मार्केट में नई-नई चीजें लाने में सबसे आगे बना हुआ है।

पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने कहा, 'यह भारत में बॉन्ड निवेश की शुरुआत भर है। हमारा मानना है कि पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कैपिटल मार्केट में प्रवेश करने के लिए बॉन्ड सबसे अच्छा तरीका है। सभी के पास एक निवेश को लेकर एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो होना चाहिए, जिसमें बॉन्ड उसका मुख्य हिस्सा होना चाहिए"। उन्होंने कहा, 'हम निवेशकों के लिए तकनीक आधारित सबसे बेस्ट फीचर्स लाना जारी रखेंगे।'

वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा, "बॉन्ड जारी करने वाली संस्थाएं पेटीएम मनी ऐप पर निवेशकों को सभी जरूरी जानकारी एक मंच पर उपलब्ध कराएंगी, और सब कुछ को यील्ड्स में बदलेंगी ताकि निवेशक उस रिटर्न का विश्लेषण कर सकें और समझ सकें जो वे कमा सकते हैं।" निवेशक पेटीएम मनी ऐप पर एक डैशबोर्ड पर कूपन रेट और यील्ड में अंत, क्लीन प्राइस और डर्टी प्राइस, कूपन फ्रिक्वेंसी और कूपन रिकॉर्ड डेट से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं।


यह भी पढ़ें- अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद खोई आधी मार्केट वैल्यू वापस पाई, ₹10 लाख करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में रजिस्टर्ड ब्रोकर के रूप में पेटीएम मनी ने कहा कि वह भारत में एक सुरक्षित और पारदर्शी बॉन्ड उत्पाद लाने के लिए मौजूदा नियामक ढांचे का लाभ उठा रही है।

कंपनी ने कहा कि उसका मानना है कि देश में 100 करोड़ निवेशकों तक पहुंचने की क्षमता है, और इनके लिए कैपिटल मार्केट में प्रवेश करने का सबसे अच्छा तरीका बॉन्ड होगा। फिलहाल पेटीएम मनी पर बॉन्ड्स को अर्ली एक्सेस वेटलिस्ट प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।