वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) रिसर्च एनालिस्ट बन चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने सालाना ब्याज दरों और ब्रोकरेज चार्ज में कैंची चला दी है। इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अब कंपनी ने सालाना ब्याज दर को 14.99 फीसदी से घटाकर 9.75 फीसदी कर दिया है। यह दर रिटेल निवेशकों और 25 लाख रुपये से अधिक की फंडिंग बुक वाले लोगों पर लागू होती है। एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की फंडिंग के लिए सालाना ब्याज दर 14.99 फीसदी बरकरार रहेगी।