Get App

Life Certificate: पेंशनर्स जल्द जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट, SBI दे रहा है सर्विस- बचें है सिर्फ 13 दिन

SBI Pension Seva वेबसाइट पर पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से प्रोसेस करने के लिए बैंक ने अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को नया रूप दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2021 पर 8:24 AM
Life Certificate: पेंशनर्स जल्द जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट, SBI दे रहा है सर्विस- बचें है सिर्फ 13 दिन
sbiFB

Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स को अपनी पेंशन को पाते रहने के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। इस लाइफ सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि आप जीवित हैं और पेंशन पाने वाले को पेंशन मिलती रहनी चाहिए। पेंशनर्स को पेंशन पाते रहने के लिए 30 नवंबर तक हर हाल में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा, ताकि उनकी पेंशन रूक न जाए। इसके लिए पेंशनर्सके पास 13 दिन का समय बचा है। यहां आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी सुविधा के लिए बैंकों या पोस्ट ऑफिस ने शुरू किये हैं। SBI ने हाल में एक नई वेबसाइट एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva) पेंशनर्स के लिए शुरू की है जिसमें इससे जुड़ी हर एक जानकारी है।

SBI Pension Seva वेबसाइट पर पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से प्रोसेस करने के लिए बैंक ने अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को नया रूप दिया है।

एसबीआई पेंशन सेवा पर उपलब्ध सेवाएं

1) पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल के माध्यम से अपनी पेंशन पर्ची/फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें