PhonePe ने लॉन्च किया UPI Lite फीचर, इतनी रकम तक के ट्रांजैक्शन पर नहीं इंटर करना होगा पिन

फोनपे (PhonePe) ने ऐलान किया है कि उसने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है। इसके बाद फोनपे के यूजर्स बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। फोनपे (PhonePe) के यूजर्स अब बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। यूपीआई लाइट फीचर के जरिए बिना पिन डाले 200 रुपये तक का पेमेंट किया जा जाएगा। हाल ही में फोनपे की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनियों में से एक पेटीएम (Paytm) ने भी इस फीचर को शुरू किया था

अपडेटेड May 05, 2023 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
फोनपे (PhonePe) ने ऐलान किया है कि उसने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है

भारत का सबसे बड़ा डजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लेकर आया है। इस सर्विस के बाद अब इससे पेमेंट करना आसान हो गया है। दरअसल फोनपे ने ऐलान किया है कि उसने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है। इसके बाद फोनपे के यूजर्स बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे।

बिना पिन डाले हो जाएगा पेमेंट

फोनपे (PhonePe) के यूजर्स अब बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। यूपीआई लाइट फीचर के जरिए बिना पिन डाले 200 रुपये तक का पेमेंट किया जा जाएगा। हाल ही में फोनपे की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनियों में से एक पेटीएम (Paytm) ने भी इस फीचर को शुरू किया था। फोनपे के को फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने कहा कि यूपीआई लाइट, यूपीआई स्टैक पेशकश का एक अहम हिस्सा है। साथ ही यह सर्विस बार-बार और छोटे खर्चों के लिए यूजर्स के डिजिटल पेमेंट एक्सपीरिंयस को बढ़ाने के लिए है।

EPFO ने ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की समयसीमा बढ़ाई, फिर एक्सपर्ट्स जल्द प्रोसेस पूरा करने की सलाह क्यों दे रहे हैं?


UPI से होते हैं बड़ी तादाद में छोटे पेमेंट

बता दें कि ओवरऑल यूपीआई ट्रांजैक्शन में छोटी रकम वाले कई सारे पेमेंट किए जाते हैं। यूपीआई लाइट सर्विस आ जाने के बाद अब आसानी से और ज्यादा तेजी से इस तरह के पेमेंट किए जा सकेंगे। यूपीआई लाइट फीचर को सितंबर 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लो वैल्यू यूपीआई पेमेंट को आसान और तेज बनाने के नजरिए से लॉन्च किया था।

आसानी से हो सकेगा यूपीआई पेमेंट

यूपीआई लाइट (UPI Lite) पेमेंट आ जाने के बाद छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन आसानी से किए जा सकेंगे। इस तरह के पेमेंट्स को बिना कोई पिन दर्ज किए सिंगल क्लिक में ही किया जा सकेगा। एक बार में यूपीआई वॉलेट में 2000 रुपये डाले जा सकेंगे। साथ ही 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए कोई पिन भी दर्ज नहीं करना होगा।

ऐसे एक्टिवेट होगा UPI Lite फीचर

UPI Lite फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले फोनपे ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद ऐप की होम स्क्रीन पर यूजर्स को यूपीआई लाइट फीचर को इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। यूपीआई लाइट फीचर में पैसा डालने के लिए आपको पहले रकम को दर्ज करके बैंक अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको यूपीआई पिन को इंटर करना होगा। जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 05, 2023 9:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।