Physical SIM Vs e-SIM: इन दिनों टेक्नोलॉजी के सेगमेंट में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहां लोग के पास सिर्फ फीचर फोन दिखते थे। वहीं अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन में आए दिन नए नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं। अब सिम की टेक्नोलॉजी भी तेजी से बदल रही है। अब ज्यादातर कंपनियां ई-सिम टेक्नोलॉजी की तरफ शिफ्ट हो रही है। आजकल eSIM का ट्रेंड चल रहा है। कई लोग eSIM के बारे में बात कर रहे हैं तो कई इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं।