Get App

Physical SIM Vs e-SIM: आपके लिए कौन सी सिम होगी बेहतर, जानिए दोनों में क्या है अंतर

Physical SIM Vs e-SIM: नॉर्मल सिम कार्ड की जगह आजकल ई-सिम (e-SIM) का ट्रेंड बढ़ रहा है। eSIM का मतलब एम्बेडेड सिम है। यह एक डिजिटल सिम कार्ड है, जो डिवाइस में एम्बेड किया जाता है। इसे फिजिकल तौर पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। कहा जा रहा है कि रेगुलर सिम के मुकाबले कई बेनिफ्ट्स के साथ आते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 1:26 PM
Physical SIM Vs e-SIM: आपके लिए कौन सी सिम होगी बेहतर, जानिए दोनों में क्या है अंतर
Physical SIM Vs e-SIM: ई-सिम टेक्नॉलजी भारत में दो-तीन साल से है।

Physical SIM Vs e-SIM: इन दिनों टेक्नोलॉजी के सेगमेंट में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहां लोग के पास सिर्फ फीचर फोन दिखते थे। वहीं अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन में आए दिन नए नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं। अब सिम की टेक्नोलॉजी भी तेजी से बदल रही है। अब ज्यादातर कंपनियां ई-सिम टेक्नोलॉजी की तरफ शिफ्ट हो रही है। आजकल eSIM का ट्रेंड चल रहा है। कई लोग eSIM के बारे में बात कर रहे हैं तो कई इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

एक तबका ऐसा भी है, जो eSIM से पूरी तरह से अनजान है। यह तबका नहीं जानता कि eSIM नाम की भी कोई बला होती है। फिजिकल सिम के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। जिस सिम को हम छू सकते हैं। उसे फिजिकल सिम कहते हैं।

जानिए क्या है e-SIM

e- Sim Card को डिजिटल सिम कार्ड या फिर वर्चुअल सिम कार्ड कहा जाता है। इसका फुल फॉर्म एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है। eSim कार्ड को रेगुलर फिजिकल सिम की तरह लगाने की जरूरत नहीं होती है। बल्कि इसे डिवाइस पर ही एम्बेड किया जाता है। इसे टेलीकॉम कंपनी की ओर से स्मार्टफोन में ओवर द एयर एम्बेड किया जाता है। e- Sim Card में वो सभी सुविधाएं मिलती हैं, जो एक नॉर्मल फिजिकल सिम कार्ड में मिलती हैं। हालांकि यह फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले काफी सेफ होती है। इसके चोरी होने का डर नहीं होता है। अगर आपको फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो e- Sim एक्टिवेट होने की वजह से इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। ई-सिम के फिजिकल डैमेज होने का भी खतरा कम होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें