PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त को लेकर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की ये किश्त अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन है। उन किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।
इससे पहले 27 फरवरी 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 13वीं किश्त जारी की थी। करीब 16,000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ने डीबीटी के जरिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। 13वीं किश्त का फायदा 8 करोड़ से अधिक किसानों को मिला है।
इन किसानों को नहीं मिलता है फायदा
अगर कोई किसान खेती करता है। लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम है। तब उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए खेती योग्य जमीन किसान के नाम होनी चाहिए। अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलता है। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।
किसानों के अकाउंट में पैसे आए कि नहीं ऐसे करें चेक
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन में जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस' ऑप्शन चुनें।
रजिस्टर्ड आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करें।
अब आपके सामने किश्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।