PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी समाने आई गई है। अब उन्हें 14वीं किश्त के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ 11 दिन बाद यानी 28 जुलाई को पात्र किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त ट्रांसपर कर दी जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के नागौर में एक कार्यक्रम के दौरान करीब 9 करोड़ों किसानों के अकाउंट में पैसे भेजेंगे। अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं तो अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं। जिन लोगों को 14वीं किश्त का फायदा मिलेगा। उनके नाम यहां दर्ज हैं।