PM-KISAN 17th Installment Date 2024: लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 17वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। पीएम-किसान योजना की 17वीं किश्त मई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से तारीख फाइनल नहीं हुई है। पीएम किसान की 16वीं किश्त इस साल फरवरी में PM नरेंद्र मोदी ने जारी की थी। 9 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक पीएम-किसान योजना की 16वीं किश्त में जारी किया था। 15वीं किश्त 15 नवंबर 2023 को मोदी सरकार ने जारी की थी।