PM Kisan Yojana:देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी कर सकती है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के लाखों किसानों 14वीं किश्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे। सूबे में 14.60 लाख किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया है। ऐसे में इन किसानों को 14वीं किश्त के 2,000 रुपये मिलना असंभव नजर आ रहा है।