Get App

PM Kisan Yojana: बिहार के किसानों को बड़ा झटका, नहीं मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए क्यों

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को जल्द ही 14वीं किश्त जारी की जा सकती है। इस बीच खबर है कि बिहार के 14.60 लाख किसानों को 14 किश्त का फायदा मिलने में कई तरह की कठिनाइयों का सामाना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये कि इन किसानों ने अब तक eKYC नहीं कराया है

Jitendra Singhअपडेटेड May 24, 2023 पर 4:53 PM
PM Kisan Yojana: बिहार के किसानों को बड़ा झटका, नहीं मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए क्यों
देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

PM Kisan Yojana:देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी कर सकती है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के लाखों किसानों 14वीं किश्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे। सूबे में 14.60 लाख किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया है। ऐसे में इन किसानों को 14वीं किश्त के 2,000 रुपये मिलना असंभव नजर आ रहा है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे एकमुश्त नहीं मिलते हैं। उनको ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर चार महीने में एक किश्त जारी की जाती है। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। कुल मिलाकर साल भर में 3 किश्तों में किसानों को पैसे दिए जाते हैं।

eKYC कराने के निर्देश

बिहार के 14.60 लाख किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। इस मामले में कृषि विभाग की ओर से भेजे गए डीएओ को जिलावार सूची भेजकर इन किसानों का ईकेवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है.। यह लिस्ट कृषि समन्वयकों (agriculture coordinator) को दी जाएगी। कॉर्डिनेटर किसानों के घर जाकर हाल ही में लॉन्च हुए मोबाइल एप के जरिए eKYC की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इसको लेकर कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों की बैठक में इसमें तेजी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की जा सकती है। वहीं eKYC के साथ ही भूमि सत्यापन कराना भी बहुत जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें