PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं किसानों का इंताजर की घड़ी अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र राजस्थान के नागौर जिले से करोड़ों किसानों के अकाउंट में 14 वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे। 28 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंच सकते हैं। इस योजना की पिछली किश्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि राजस्थान के इस कार्यक्रम में लाखों किसान मौजूद रहेंगे।