PM Kisan Yojana: देश में किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजना चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को हर साल एक निश्चित राशि मिलती है। इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है फसलों से होने वाले नुकसान से बचाना है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। किसानों को अब 15वीं किश्त का इंतजार है। कहा जा रहा है कि 15वीं किश्त में लाभार्थी लिस्ट में कटौती हो सकती है।