देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस बीच उन्होंने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार (10 जून) को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। करीब 20,000 करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएंगे। फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।