PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार भी किसानों को तोहफा दे रही है। राज्य में किसानों के लिए सरकार ने किसान कल्याण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 4000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस तरह से सूबे में किसानों को सालाना 10,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। दरअसल किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मकसद से राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं।