पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन को महंगा कर दिया है। दोनों ही बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बीपीएस का इजाफा कर दिया है। बैंकों की वेबसाइट के मुताबिक यह बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 सितंबर 2023 से ही लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है।