PNB ने कस्टमर्स को दिया झटका, RTGS और NEFT की फीस बढ़ाई, जानिए डिटेल

ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RTGS चार्ज 24.50 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले ब्रांच लेवल पर ट्रांजेक्शन के लिए आरटीजीएस के लिए शुल्क 20 रुपये था

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है

PNB Charges : पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) ई-मैंडेट चार्जेज में भी बदलाव किया है। PNB अपने कस्टमर्स को NEFT, RTGS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज देता है।

RTGS

RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट एक ऐसा सिस्टम है, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इससे रियल टाइम यानी तत्काल पैसा ट्रांसफर हो जाता है। अभी तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज और सबसे सुरक्षित साधन है। ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RTGS चार्ज 24.50 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है।


इससे पहले ब्रांच लेवल पर ट्रांजेक्शन के लिए आरटीजीएस चार्ज 20 रुपये था। 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस शुल्क बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 40 रुपये था। इसके अलावा इसी धनराशि के लिए ऑनलाइन चार्ज 49 रुपये कर दिया गया है।

PMJJBY-PMSBY Premium: सरकार ने 7 सालों बाद बढ़ाया इन दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम, जानिए अब कितना करना होगा पेमेंट

NEFT

RBI के पास नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम का स्वामित्व है और वही उसका संचालन करता है। NEFT के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होते हैं। कोई भी बैंक यूजर NEFT का फायदा उठाने के लिए अपने बैंक द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का उपयोग भी कर सकता है। इसके लिए बेनेफिशियरी की डिटेल्स दर्ज करनी होती हैं।

10,000 रुपये तक ट्रांजेक्शन पर NEFT चार्ज बढ़ाकर 2.25 रुपये कर दिया गया है।

पहले यह चार्ज 2 रुपये था। वहीं, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 1.75 रुपये चार्ज तय किया गया है। 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन के लिए ब्रांच लेवल पर चार्ज 4 रुपये से बढ़ाकर 4.75 रुपये कर दिया गया है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज 4.25 रुपये तय किया गया है। 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के शुल्क 14 रुपये से बढ़ाकर 14.75 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 14.25 रुपये निर्धारित किए गए हैं। 2 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन के लिए 2 रुपये से बढ़ाकर 24.75 रुपये कर दिया गया है।

इनवार्ड NACH ई-मैंडेंट

बैंक ने अप्रूवल पर इनवार्ड एनएसीएच ई-मैंडेट वेरिफिकेशन चार्जेस संशोधित करके 100 रुपये प्रति मैंडेट कर दिया है। यह दर लागू जीएसटी से अलग है। यह दरें 28-05-2022 से प्रभावी हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 01, 2022 9:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।