सर्दियों का मौसम आते ही ठंड में बढ़ जाती है, और इसके साथ ही रूम हीटर की मांग भी तेजी से बढ़ने लगती है। अगर आप भी इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए एक सस्ता और अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं, तो आपको पूर्णिया के भठ्ठा बाजार में जरूर जाना चाहिए। यहां पर हर बजट के लिए रूम हीटर मिलेंगे, जो आपकी ठंड से छुटकारा दिलाएंगे।इस बाजार में आपको 800 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की रेंज में रूम हीटर मिल जाएंगे। चाहे आप कम बजट में हीटर खरीदना चाहते हों या फिर महंगा और ज्यादा शक्तिशाली हीटर, यहां पर आपको हर तरह के विकल्प मिलेंगे। भठ्ठा बाजार में स्थित अनामिका इलेक्ट्रिकल की दुकान पर आपको सस्ते और टिकाऊ हीटर का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।