Get App

Room Heater: सिर्फ 800 रुपये में सर्दी भागेगी दूर! आज ही खरीदें ये सस्ते रूम हीटर्स

Room Heater: भठ्ठा बाजार स्थित अनामिका इलेक्ट्रिकल में सस्ते और टिकाऊ रूम हीटर मिलते हैं, जो 800 रुपये से 15,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। यहां 400W से 2400W तक के हीटर, बच्चों के लिए सुरक्षित स्पीड और तापमान कंट्रोल के साथ, आकर्षक डिजाइन में मिलते हैं। यहां रोज 25 से अधिक हीटर बिकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 4:35 PM
Room Heater: सिर्फ 800 रुपये में सर्दी भागेगी दूर! आज ही खरीदें ये सस्ते रूम हीटर्स
Room Heater: भठ्ठा बाजार के इस दुकान में मिलेगा सबसे सस्ता हीटर

सर्दियों का मौसम आते ही ठंड में बढ़ जाती है, और इसके साथ ही रूम हीटर की मांग भी तेजी से बढ़ने लगती है। अगर आप भी इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए एक सस्ता और अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं, तो आपको पूर्णिया के भठ्ठा बाजार में जरूर जाना चाहिए। यहां पर हर बजट के लिए रूम हीटर मिलेंगे, जो आपकी ठंड से छुटकारा दिलाएंगे।इस बाजार में आपको 800 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की रेंज में रूम हीटर मिल जाएंगे। चाहे आप कम बजट में हीटर खरीदना चाहते हों या फिर महंगा और ज्यादा शक्तिशाली हीटर, यहां पर आपको हर तरह के विकल्प मिलेंगे। भठ्ठा बाजार में स्थित अनामिका इलेक्ट्रिकल की दुकान पर आपको सस्ते और टिकाऊ हीटर का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।

इन हीटरों की स्पीड और तापमान को कंट्रोल करने के लिए बटन भी होते हैं, जिससे यह बच्चों के लिए भी सुरक्षित रहते हैं। तो, सर्दियों में ठंड से बचने के लिए भठ्ठा बाजार के इस खास स्थान पर जाकर अपने बजट के हिसाब से बेहतरीन रूम हीटर खरीद सकते हैं।

800-15,000 रुपये तक का रूम हीटर

ठंड की शुरुआत होते ही लोग अपनी रजाई और रूम हीटर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, कई लोग ऐसे हैं जो बजट के हिसाब से सस्ता हीटर ढूंढ रहे हैं। भठ्ठा बाजार के इस खास बाजार में आपको सस्ते से लेकर महंगे रूम हीटर मिलेंगे, जो 800 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। यह हीटर आपके बजट के मुताबिक आपको सर्दी से बचा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें