Get App

Rule Change in 2025: नए साल के पहले दिन से लागू हो गए नए नियम, कार खरीदना महंगा, UPI पेमेंट तक पर पड़ेगा असर

Rule Change in 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम आज (1 जनवरी 2025) से लागू हो रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ सकता है। सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन आज से महंगे हो जाएंगे। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। वहीं अब बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:02 AM
Rule Change in 2025: नए साल के पहले दिन से लागू हो गए नए नियम, कार खरीदना महंगा, UPI पेमेंट तक पर पड़ेगा असर
Rule Change in 2025: नए साल के साथ कई आर्थिक बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें से कुछ की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जबकि कुछ का होना बाकी है।

एक जनवरी को सिर्फ साल नहीं बदला है, कैलेंडर ही नहीं बदला है, बल्कि कई बड़े नियमों में बदलाव हुआ है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। नए साल का आगाज हो चुका है। अब नए साल में नए राग होंगे, साथ ही नए खर्चे होंगे। 1 जनवरी 2025 से सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन महंगे हो जाएंगे। फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। नया साल किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। इसकी वजह ये है कि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन प्रयोग करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

RBI के FD नियमों में बदलाव

रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी से NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) और HFC (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसमें डिपॉजिट लेने के नियम, लिक्विड असेट्स रखने का प्रतिशत और डिपॉजिट का बीमा कराने से जुड़े नए नियम शामिल हैं।

किसी भी बैंक से Pension निकासी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें