SBI का सर्वर हुआ डाउन, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और योनो ऐप की सर्विस हुई ठप, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों ने सोमवार को ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा कि वे बैंक की डिजिटल सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, UPI सर्विस और बैंक का ऑफीशियल ऐप एसबीआई योनो (SBI Yono) जैसी सर्विस काम नहीं कर रही थीं। SBI के कई ग्राहकों ने ट्विटर पर इससे जुड़ी शिकायत की हैं

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
SBI के ग्राहकों ने बैंक का सर्वर डाउन होने की शिकायत की है

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों ने बैंक का सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों ने सोमवार को ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा कि वे बैंक की डिजिटल सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, UPI सर्विस और बैंक का ऑफीशियल ऐप एसबीआई योनो (SBI Yono) जैसी सर्विस काम नहीं कर रही थीं। एसबीआई के यूजर्स ने ट्विटर पर इसे लेकर शिकायत की है।

SBI के ग्राहकों ने की ट्विटर पर शिकायत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कई ग्राहकों ने ट्विटर पर इससे जुड़ी शिकायत करते हुए कहा कि SBI के सर्वर 31 मार्च से ही ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। चौथा दिन है और साइट/ऐप्स सुबह से ही पूरी तरह डाउन हैं। क्या यह बैंक पर साइबर हमला है या सामान्य घटना है। जवाब चाहिए, उपभोक्ता भारी नुकसान उठा रहे हैं।

अप्रैल में 15 दिनों तक नहीं होगा बैंकों में काम-काज, चेक करें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट


एक यूजर ने किया PMO को टैग

वहीं एक दूसरे यूजर ने PMO और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को टैग करते हुए ट्विटर पर SBI का सर्वर डाउन होने की शिकायत की और पूछा कि क्या ऐसे डिजिटल और कैशलेस इंडिया बनेगा। यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि एसबीआई बैंक का सर्वर 3 दिन से डाउन है, यूजर्स 3 दिन से यूपीआई और नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। मैं एक मॉल में पेमेंट करने के लिए खड़ा था और पेमेंट न कर पाने की वजह से शर्मिंदा महसूस कर रहा था। क्या उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करेगा। RBI क्या हम इस तरह कैशलेस अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं?

डाउन डिटेक्टर ने दी थी सूचना

डाउन डिटेक्टर इंडिया ने अपने ऑफीशियल ट्विटर पेज पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का सर्वर डाउन की सूचना दी थी और बैंक के ग्राहकों की तरफ की जा रही शिकायतों के बारे में भी बताया था। डाउन डिटेक्टर इंडिया ने बताया कि यूजर्स रिपोर्ट यह बताती है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का सर्वर सुबह 9 बजकर 19 मिनट से ही डाउन चल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।