पिछले कुछ दिनों में अलग अलग बैंकों की तरफ से लगभग हर एक तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आपके लिए इस वक्त लोन लेना मंहगा हो सकता है और आपकी जेब पर महंगी EMI का बोझ बढ़ सकता है। अगर आप बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं लेना है तो आप गोल्ड लोन (Gold Loan) का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। महंगे लोन की EMI से बचने के लिए गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। गोल्ड लोन आप शादी, बच्चों की शिक्षा, इलाज या फिर इस तरह के किसी और काम के लिए ले सकते हैं।