UPI-Credit Card Linking : रिजर्व बैंक (RBI) ने यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म्स से लिंक करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, केंद्रीय बैंक इस फैसिलिटी को स्वदेशी रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card) से शुरू करेगा। इस पहल का उद्देश्य कस्टमर्स को ज्यादा सहूलियत देना और डिजिटल पेमेंट्स की संभावनाओं का विस्तार करना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि UPI की सफलता को जारी रखने के लिए आरबीआई ने इससे क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का फैसला किया है।
कैसे ले सकेंगे इसका फायदा
स्पष्ट है कि अब यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड्स को Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे लोकप्रिय यूपीआई एप्लीकेशंस से भी जोड़ सकते हैं। एक बार क्रेडिट कार्ड लिंक होने के बाद, यूजर्स को क्यूआर कोड (QR code) स्कैन करना होगा और पेमेंट मोड के रूप में क्रेडिट कार्ड चुनना होगा। UPI लेनदेन के लिए क्रेडिट सीमा का उपयोग बहुत कम एप्लीकेशन और बैंकों तक सीमित है। नई घोषणा के साथ, RBI ने सभी कंपनियों के लिए क्रेडिट सुविधा के माध्यम से UPI खोल दिया है।
क्या UPI Transactions के लिए कर सकेंगे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल?
सबसे पहले केवल RuPay क्रेडिट कार्ड यूजर्स ही अपने कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म से लिंक कर पाएंगे। अन्य क्रेडिट कार्ड जैसे वीजा या मास्टर कार्ड वाले व्यक्तियों को इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। RuPay नेटवर्क और UPI दोनों का प्रबंधन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) कर रहा है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद उपलब्ध होगी। एनपीसीआई को इसके लिए अलग से आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।
इस फैसिलिटी से मर्चेंट्स को कैसे मिलेगा फायदा?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे मर्चेंट्स के लिए भी UPI और क्रेडिट कार्ड को लिंक करना बेहद फायदेमंद होगा। इससे छोटे व्यापारियों के साथ-साथ सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, Paytm, BharatPe आदि को भी फायदा होगा। कार्ड्स को अब हर जगह मौजूद क्यूआर कोड पर भुगतान करने के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा और महंगी पीओएस मशीनों की जरूरत नहीं होगी।
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट पर चार्ज
केंद्रीय बैंक ने फिलहाल यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर किसी चार्ज का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बैंक या लेंडर्स क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्लेटफॉर्म से लिंक करने पर मामूली फीस वसूल सकते हैं।
UPI के जरिये पेमेंट पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Merchant Discount Rate) या MDR जीरो रखा गया है।