पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश के लिहाज से बेहतर माना जाता है। यहां किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं रहता है। पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्कीम हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोग फायदा उठाते हैं। अगर आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न का फायदा उठाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana) है। इसमें हर महीने आपको 15,00 रुपये निवेश करना होगा और 35 लाख रुपये तक का फंड बन सकता है।
गांवों में आज भी लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के लिए पहली प्राथमिकता देते हैं। भविष्य में प्रॉपर्टी, शादी जैसे खर्च के लिए पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातों के बारे में...
4 साल बाद मिल सकता है लोन
इस योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक के कोई भी भारत के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। इसमें निवेश करने पर कम से कम 10,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि मिलती है। इसमें हर महीने, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर निवेश किया जा सकता है। अगर प्रीमियम का पैसा देने से चूक जाते हैं तो 30 दिन के भीतर इसे भर सकते हैं। इतना ही इस योजना में निवेश करने पर लोन में भी फायदा मिलता है। अगर आप पॉलिसी खरीदने के बाद 4 साल तक प्रीमियम भरते हैं तो इसेक लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का हिस्सा
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम (Rural Postal Life Insurance Schemes Programme) का हिस्सा है। इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भारत की ग्रामीण जनता के लिए 1995 में लॉन्च की गई थी।
इस योजना में 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है। अगर कोई 19 साल का व्यक्ति 10 लाख रुपये की स्कीम में निवेश करता है तो उसे 55 साल के लिए हर माह 1515 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं 58 साल के लिए 1463 रुपये महीना और 60 साल के लिए 1411 रुपये महीना प्रीमियम देना होगा। ऐसे में निवेशक को 55 सालों के लिए निवेश पर 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 रुपये मिल सकते हैं। निवेश करने वाले व्यक्ति के 80 साल के हो जाने के बाद पैसे दे दिए जाते हैं। इस बीच अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ये रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।