नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस का ऐलान किया है। ऐसे में विदेशी यात्रियों के लिए भारत आने में काफी सहूलियत मिलेगी। 'UPI वन वर्ल्ड' वॉलेट के जरिए ट्रैवल को और आसान और रियल टाइम डिजिटल भुगतान पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए उतारा गया है। बता दें कि UPI वन वर्ल्ड वॉलेट को पहली बार पिछले साल भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पेश किया गया था। इस सर्विस में जिन लोगों का भारतीय बैंकों में अकाउंट नहीं है। वो भी यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस (UPI) सिस्टम को एक्सेस और इसके इस्तेमाल से पेमेंट कर सकेंगे।