भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface -UPI) का चलन तेजी से बढ़ा है। छोटे-छोटे पेमेंट करने के लिए भी लोग UPI ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। बड़े ट्रांजेक्शन हों या बड़े मनी ट्रांसफर के काम-जनता की सबसे पहली पसंद यूपीआई बनता जा रहा है। इसकी वजह ये है कि इसके जरिए पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। इस बीच खबर आ रही है कि UPI के जरिए पेमेंट करने पर चार्ज लग सकता है। ऐसे में लोकलसर्किल्स (LocalCircles) ने एक सर्वे किया है। जिसमें खुलासा हुआ है कि अगर चार्ज लगता है तो 75 फीसदी यूजर्स UPI का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे।