सरकार ने भले ही गेहूं का इंपोर्ट ये कहते हुए इनकार किया है कि देश में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि त्योहारों से पहले गेहूं और चावल दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इसी पर अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि त्योहारों से पहले गेहूं और चावल के दाम बढ़े हैं।