Get App

त्योहारों से पहले गेहूं-चावल की कीमतों में उछाल, चावल की कीमतों में 7% की तो गेहूं की कीमतों में 4% की बढ़ोतरी

बारिश की कमी से इस साल धान की बुआई घटी है। धान की बुआई पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी घटी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 11:56 AM
त्योहारों से पहले गेहूं-चावल की कीमतों में उछाल, चावल की कीमतों में 7% की तो गेहूं की कीमतों में 4% की बढ़ोतरी
गेहूं की कीमत 4 फीसदी और चावल की कीमत 7 फीसदी बढ़ी है। गेहूं 24-26 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है

सरकार ने भले ही गेहूं का इंपोर्ट ये कहते हुए इनकार किया है कि देश में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि त्योहारों से पहले गेहूं और चावल दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इसी पर अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि त्योहारों से पहले गेहूं और चावल के दाम बढ़े हैं।

गेहूं की कीमत 4 फीसदी और चावल की कीमत 7 फीसदी बढ़ी है। गेहूं 24-26 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है। वहीं, चावल की कीमतें 1-2 रुपए प्रति किलो बढ़ीं हैं। भारी बारिश से गेहूं मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि सरकार ने गेहूं इंपोर्ट से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि देश में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। गेहूं के इंपोर्ट की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि इस साल गेहूं की फसल उत्पादन और गुणवत्ता दोनों दृष्टि से काफी कमजोर रही है। अत्यधिक गर्मी के कारण गेहूं की फसल की कटाई के समय ही गेहूं का दाना सिकुड़ गया था जिसकी वजह से उत्पादन कम हुआ और क्वालिटी भी बिगड़ गयी। यही बड़ा कारण था कि गेहूं के भाव अप्रैल 2022 से ही एमएसपी से काफी ऊंचे बने हुए थे। जिसका असर यह हुआ कि सरकारी खरीद बुरी तरह प्रभावित हुई और कुल सरकारी खरीद 189 लाख टन से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें