सोने (Gold) और चांदी (Silver) दोनों में इस साल अब तक खूब चमक देखने को मिली हैं। हालांकि प्लेटिनम (Platinum) ने रिटर्न देने के मामले में इन दोनों धातुओं को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां सोने के दाम में इस साल अब तक करीब 51 प्रतिशत और चांदी के दाम में 68 प्रतिशत की उछाल आई है। वहीं प्लेटिनम की कीमतों में इस साल अब तक लगभग 80% की जोरदार उछाल आई है। इसे पिछले करीब 50 सालों में प्लेटिनम की कीमतों में आई सबसे बड़ी उछाल बताया जा रहा है।