Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक (Yes Bank) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने 2 करो रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits – FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ी हुई ब्याज दरें 18 जून से लागू हो गईं हैं। बैंक ने एक साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बढ़ोतरी की है। बैंक अब 7 दिन से 10 साल तक की सामान्य डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी के बीच ब्याज दर मुहैया करा रहा है। वहीं अब वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।