Get App

Free Ration Scheme: अब गेहूं-चावल के साथ यूपी में बाजरा भी मिलेगा मुफ्त, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Free Ration Scheme: मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन गुरुवार को ही जारी हो चुका है। जानिए इस योजना के तहत कितना बाजरा मिलेगा और कब से

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 9:59 AM
Free Ration Scheme: अब गेहूं-चावल के साथ यूपी में बाजरा भी मिलेगा मुफ्त, योगी सरकार का बड़ा फैसला
Free Ration Scheme: योगी सरकार ने निःशुल्क कार्डधारकों को मुफ्त में अब बाजरा देने का फैसला किया है। यह बाजरा लाभार्थियों को अगले साल 2024 की फरवरी से मिलने लगेगा।

Free Ration Scheme: मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन गुरुवार को ही जारी हो चुका है। योगी सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के सभी निःशुल्क कार्ड धारकों को मिलेगा जिन्हें अभी मुफ्त में सरकार की तरफ से अनाज मिलता है। हालांकि बाजरा भी इस स्कीम में जुड़ने के चलते बाकी अनाज की मात्रा कम की जाएगी।

Free Ration Scheme में कितना और कब से मिलेगा बाजरा

योगी सरकार ने निःशुल्क कार्डधारकों को मुफ्त में अब बाजरा देने का फैसला किया है। यह बाजरा लाभार्थियों को अगले साल 2024 की फरवरी से मिलने लगेगा। अभी हर महीने लाभार्थियों को 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल मुफ्त मिलता है। अब जब बाजरा मिलने लगेगा तो अभी जो अनाज मिल रहा है, उसकी मात्रा थोड़ी कम होगी। फरवरी से लाभार्थियों को 10 किग्रा बाजार मिलेगा और गेहूं तो 14 किग्रा ही मिलेगा लेकिन चावल की मात्रा 21 किग्रा से घटाकर 11 किग्रा कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें