Free Ration Scheme: मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन गुरुवार को ही जारी हो चुका है। योगी सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के सभी निःशुल्क कार्ड धारकों को मिलेगा जिन्हें अभी मुफ्त में सरकार की तरफ से अनाज मिलता है। हालांकि बाजरा भी इस स्कीम में जुड़ने के चलते बाकी अनाज की मात्रा कम की जाएगी।