आजकल युवा प्रोफेशनल क्रेडिट कार्ड को सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं रखते। कई बैंक EMI, SIP, इंश्योरेंस प्रीमियम तक कार्ड से चुकाने की सुविधा देते हैं, जो पहले 50 दिनों का फायदा और रिवॉर्ड पॉइंट्स देता नजर आता है। लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह उधार लेकर निवेश का जाल है, जहां एक चूक पूरी प्लानिंग उजाड़ सकती है।
