Get App

क्रेडिट कार्ड पर लिमिट से ज्यादा खर्च करने के क्या-क्या हैं नुकसान, क्या इसका क्रेडिट स्कोर पर भी खराब असर पड़ता है?

सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर लिमिट से ज्यादा खर्च करने की इजाजत नहीं देते हैं। कुछ बैंक देते हैं लेकिन इसके लिए वे फीस वसूलते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्राहक को लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं करने की कोशिश करनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2024 पर 12:28 AM
क्रेडिट कार्ड पर लिमिट से ज्यादा खर्च करने के क्या-क्या हैं नुकसान, क्या इसका क्रेडिट स्कोर पर भी खराब असर पड़ता है?
मजबूरी में क्रेडिट कार्ड के जरिए लिमिट से ज्यादा खर्च किया जा सकता है। लेकिन, आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ज्यादा क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनियां या बैंक ओवर-लिमिट फीस वसूलती हैं।

कई बार क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाला खर्च लिमिट से ज्यादा हो जाता है। कई लोग अनजाने में ऐसा कर देते हैं, जबकि कुछ लोग मजबूरी में ऐसा करते हैं। सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर लिमिट से ज्यादा खर्च करने की इजाजत नहीं देते हैं। कुछ बैंक देते हैं लेकिन इसके लिए वे फीस वसूलते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्राहक को लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे एक तो ग्राहक को एक्स्ट्रा फीस चुकानी होती है। दूसरा, इसका असर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

कुछ बैंक लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल की इजाजत देते हैं

कुछ बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करने की इजाजत देते हैं। यह सुविधा खासकर उन ग्राहकों को मिलती है, जिनकी रिपेमेंट हिस्ट्री अच्छी होती है और जो कार्ड का इस्तेमाल जिम्मेदारीपूर्वक करते हैं। इसके अलावा बैंक ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी देखते हैं। ऐसे ग्राहकों के कार्ड पर पहले से ओवर-लिमिट ट्रांजेक्शन एप्रूव्ड होता है।

लिमिट से ज्यादा खर्च पर फीस वसूलते हैं बैंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें