आज के जमाने में हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी हो गया है, लेकिन कई बार यह पता चलता है कि सामान्य हेल्थ पॉलिसी गंभीर बीमारियों को कवर नहीं करती। इससे इलाज के लिए जमा की गई पूंजी तेजी से खत्म हो जाती है। इसीलिए क्रिटिकल इलनेस कवर लेना बेहद जरूरी हो जाता है, जो ऐसी बीमारियों की सुरक्षा करता है जो आम पॉलिसी में शामिल नहीं होतीं, जैसे कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक, किडनी फेलियर और गंभीर सर्जरी।
