Get App

गिग वर्कर्स और फ्रीलांसरों के लिए सरकार की नई योजना, NPS e-shramik के जरिए मिलेगी पेंशन, यहां करना होगा अप्लाई

जैसे Zomato, Swiggy, Blinkit, Ola, Uber, Urban Company आदि पर लाखों गिग वर्कर्स काम करते हैं। अब इन्हें पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। नई योजना का नाम NPS e-shramik प्लेटफॉर्म सर्विस पार्टनर रखा गया है। जानिये कैसे जुड़ सकते हैं

Translated By: Sheetalअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 12:13 PM
गिग वर्कर्स और फ्रीलांसरों के लिए सरकार की नई योजना, NPS e-shramik के जरिए मिलेगी पेंशन, यहां करना होगा अप्लाई
पहले लोग एक ही कंपनी या दफ्तर में नौकरी करते थे, लेकिन अब बहुत से लोग फ्रीलांसर या गिग वर्कर बनकर काम करना पसंद कर रहे हैं।

आजकल काम करने का तरीका तेजी से बदल रहा है। पहले लोग एक ही कंपनी या दफ्तर में नौकरी करते थे, लेकिन अब बहुत से लोग फ्रीलांसर या गिग वर्कर बनकर काम करना पसंद कर रहे हैं। ये लोग किसी एक कंपनी से बंधे नहीं होते, बल्कि अलग-अलग प्रोजेक्ट या काम के लिए अपनी सर्विस देते हैं और बदले में इन्हें पैसा मिलता है। लेकिन इन्हें कोई पेंशन या पीएफ नहीं मिलता। ऐसे में सरकार इनके लिए एक योजना पर काम कर रही है। NPS e-shramik के जरिये गिग वर्कर्स को  पीएफ और पेंशन जैसे बेनेफिट मिलेंगे।

क्या है यह नई योजना NPS e-shramik प्लेटफॉर्म सर्विस पार्टनर?

जैसे Zomato, Swiggy, Blinkit, Ola, Uber, Urban Company आदि पर लाखों गिग वर्कर्स काम करते हैं, उनके जरिए इन वर्कर्स को NPS पेंशन स्कीम से जोड़ा जाएगा। मतलब अब जो भी व्यक्ति इन कंपनियों के लिए काम करता है, वह NPS में रजिस्टर होकर भविष्य के लिए पेंशन जमा कर सकता है। नई योजना का नाम NPS e-shramik प्लेटफॉर्म सर्विस पार्टनर रखा गया है।

जैसे सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम या PF जैसी सुविधाएं मिलती हैं, वैसे ही गिग वर्कर्स को अब तक ऐसी कोई स्थायी सुरक्षा नहीं मिल पाती थी। इसी समस्या को देखते हुए PFRDA यानी पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने अब एक नई पहल की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें