आजकल काम करने का तरीका तेजी से बदल रहा है। पहले लोग एक ही कंपनी या दफ्तर में नौकरी करते थे, लेकिन अब बहुत से लोग फ्रीलांसर या गिग वर्कर बनकर काम करना पसंद कर रहे हैं। ये लोग किसी एक कंपनी से बंधे नहीं होते, बल्कि अलग-अलग प्रोजेक्ट या काम के लिए अपनी सर्विस देते हैं और बदले में इन्हें पैसा मिलता है। लेकिन इन्हें कोई पेंशन या पीएफ नहीं मिलता। ऐसे में सरकार इनके लिए एक योजना पर काम कर रही है। NPS e-shramik के जरिये गिग वर्कर्स को पीएफ और पेंशन जैसे बेनेफिट मिलेंगे।
