DA Hike: महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है और पिछले महीने जुलाई में तो खुदरा महंगाई दर 15 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज अब जुलाई डीए हाइक का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है कि इसका खुलासा कम होगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया जा रहा है कि अब अगले महीने सितंबर में ही इससे जुड़ा ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद यह 45 फीसदी पर पहुंच जाएगी। नया डीए हाइक 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।