Get App

दिल्ली में 24 घंटे खोल सकेंगे दुकानें, सरकार ने दी मंजूरी, रिटेलर्स को मानने होंगे ये नियम

Shops open for 24 hours in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे दुकानें खुल सकेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 23 दुकानों और कमर्शियल संस्थानों को चौबीसों घंटे खुले रहने की इजाजत दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 10:39 AM
दिल्ली में 24 घंटे खोल सकेंगे दुकानें, सरकार ने दी मंजूरी, रिटेलर्स को मानने होंगे ये नियम
दिल्ली में 24 घंटे दुकानें खुल सकेंगी।

Shops open for 24 hours in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे दुकानें खुल सकेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 23 दुकानों और कमर्शियल संस्थानों को चौबीसों घंटे खुले रहने की इजाजत दे दी है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया है।

ये खोल सकते हैं 24 घंटे दुकानें

मंजूरी पाने वाले सभी संस्थानों को दिल्ली दुकान स्थापना अधिनियम 1954 के प्रावधानों और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार उनपर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जा सके। बयान के मुताबिक ये संस्थान कमर्शियल, रिटेल कारोबार और होलसेल केटेगरी से जुड़े हैं।

रिटेलर्स कर रहे थे डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें