Get App

Mutual Fund inflows: म्यूचुअल फंड में घट रहा निवेश! अगस्त में 21% गिरा नेट इक्विटी इनफ्लो

Mutual Fund inflows: अगस्त 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट इक्विटी इनफ्लो 21% घटकर ₹33,430 करोड़ रहा। यह लगातार 54वां महीना है जब इक्विटी फ्लो पॉजिटिव रहे, लेकिन नई स्कीमों और डेट कैटेगरी में तेज गिरावट दर्ज हुई।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:55 PM
Mutual Fund inflows: म्यूचुअल फंड में घट रहा निवेश! अगस्त में 21% गिरा नेट इक्विटी इनफ्लो
अगस्त 2025 में कुल 23 स्कीमें लॉन्च हुईं, सभी ओपन-एंडेड और अलग-अलग कैटेगरी में।

Mutual Fund inflows:  अगस्त में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ट्रेंड्स दिखाते हैं कि नेट इक्विटी इनफ्लो 21% गिरकर ₹33,430 करोड़ पर आ गया। इसका मतलब है कि अगस्त 2025 में जितना नया पैसा निवेशकों ने शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स में डाला, वह जुलाई की तुलना में 21% कम था। जुलाई में यह ₹42,702.35 करोड़ और जून में ₹23,587 करोड़ था। ये आंकड़े AMFI ने 10 सितंबर को जारी किए।

यह लगातार 54वां महीना है जब इक्विटी फ्लो पॉजिटिव रहे, जो निवेशकों की लगातार मजबूत दिलचस्पी को दिखाते है। इक्विटी में मार्क-टू-मार्केट (MTM) गेन से सपोर्ट मिलने के बावजूद म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मामूली गिरकर ₹75.18 लाख करोड़ रहा, जो जुलाई में ₹75.35 लाख करोड़ और जून में ₹74.41 लाख करोड़ था।

कुल 23 स्कीमें लॉन्च

अगस्त 2025 में कुल 23 स्कीमें लॉन्च हुईं, सभी ओपन-एंडेड और अलग-अलग कैटेगरी में। इनसे ₹2,859 करोड़ जुटाए गए। इसकी तुलना में जुलाई 2025 में 30 नई स्कीमों के जरिए ₹30,416 करोड़ जुटाए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें