Mutual Fund inflows: अगस्त में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ट्रेंड्स दिखाते हैं कि नेट इक्विटी इनफ्लो 21% गिरकर ₹33,430 करोड़ पर आ गया। इसका मतलब है कि अगस्त 2025 में जितना नया पैसा निवेशकों ने शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स में डाला, वह जुलाई की तुलना में 21% कम था। जुलाई में यह ₹42,702.35 करोड़ और जून में ₹23,587 करोड़ था। ये आंकड़े AMFI ने 10 सितंबर को जारी किए।