Get App

Credit Score: दिल्लीवालों का क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा, बाकी शहरों का क्या है हाल?

पैसाबाजार की सीपीएल स्टडी के मुताबिक, दिल्ली ने औसत 746 क्रेडिट स्कोर के साथ देश में पहला नंबर हासिल किया। जानिए क्रेडिट स्कोर के मामले में देश के बाकी शहरों का हाल कैसा रहा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:19 PM
Credit Score: दिल्लीवालों का क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा, बाकी शहरों का क्या है हाल?
दिल्ली देश की सबसे क्रेडिट-हेल्दी सिटी रही, जहां औसत क्रेडिट स्कोर 746 दर्ज किया गया।

Credit Score: पैसाबाजार की इनसाइट्स रिपोर्ट 'हाउ इंडिया चेक्ड क्रेडिट स्कोर' ने कई बड़े शहरों के यूजर्स के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां दी हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, पुणे, केरल और चंडीगढ़ भारत की सबसे क्रेडिट-हेल्दी जगहों के रूप में उभरे हैं।

दिल्ली टॉप पर, औसत स्कोर 746

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली देश की सबसे क्रेडिट-हेल्दी सिटी रही, जहां औसत क्रेडिट स्कोर 746 दर्ज किया गया और 46% उपभोक्ता क्रेडिट-हेल्दी श्रेणी में शामिल रहे। दूसरे स्थान पर पुणे रहा, जहां 44% प्रतिभागियों का औसत क्रेडिट स्कोर 744 रहा। केरल और चंडीगढ़ 43% हिस्सेदारी के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे, जिनका औसत स्कोर 745 और 744 रहा।

47 लाख से अधिक लोगों पर स्टडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें