Traffic Challan: क्या आपका भी हजारों रुपयों का भारी भरकम ट्रैफिक चालान है, जिसे आप चुकाना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं कर पाए। तो आपके पास अच्छा मौका है। ट्रैफिक चालान को चुकाने, कम कराने और माफ कराने का मौका आज है। हो सकता है कि आपको अपने ट्रैफिक चालान के लिए एक रुपये भी न चुकाना पड़े। आपके दिल्ली में हुए ट्रैफिक चालान को माफ कराने का टाइम आ गया है।