Get App

Traffic Challan: क्या आपको भी माफ करवाना है अपना भारी भरकम ट्रैफिक चालान! आज तुरंत जाएं यहां

Traffic Challan: क्या आपका भी हजारों रुपयों का भारी भरकम ट्रैफिक चालान है, जिसे आप चुकाना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं कर पाए। तो आपके पास अच्छा मौका है। ट्रैफिक चालान को चुकाने, कम कराने और माफ कराने का मौका आज है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 6:30 AM
Traffic Challan: क्या आपको भी माफ करवाना है अपना भारी भरकम ट्रैफिक चालान! आज तुरंत जाएं यहां
Traffic Challan: क्या आपका भी हजारों रुपयों का भारी भरकम ट्रैफिक चालान है, जिसे आप चुकाना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं कर पाए।

Traffic Challan: क्या आपका भी हजारों रुपयों का भारी भरकम ट्रैफिक चालान है, जिसे आप चुकाना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं कर पाए। तो आपके पास अच्छा मौका है। ट्रैफिक चालान को चुकाने, कम कराने और माफ कराने का मौका आज है। हो सकता है कि आपको अपने ट्रैफिक चालान के लिए एक रुपये भी न चुकाना पड़े। आपके दिल्ली में हुए ट्रैफिक चालान को माफ कराने का टाइम आ गया है।

ट्रैफिक चालान माफ कराने का है मौका

दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) बड़ी संख्या में पेंडिग क्लेम को निपटाने के लिए लोक अदालत लगा रहा है। ये लोक अदालत दिल्ली यातायात पुलिस के साथ मिलकर आज 11 मई 2024 को लगाई जा रही है। इस लोक अदालत में आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास पेंडिंग चालान या नोटिस का पेमेंट कर उसे कम पैसे में निपटा भी सकते हैं और खारिज भी कर सकते हैं।

आज 11 मई को दिल्ली में लगेगी लोक अदालत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें