Get App

Dhanteras 2023 : गोल्ड में निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए युवा पीढ़ी का जवाब

सोने की ज्वेलरी, कॉइन और बिस्कुट से अपने प्रेम को लेकर भारतीय दुनियाभर में जाने जाते हैं। हालांकि, अब नई टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट्स के बाजार में आ जाने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड्स की गोल्ड स्कीमों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। हालांकि, इस बारे में आज की पीढ़ी की राय अलग-अलग हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 5:00 PM
Dhanteras 2023 : गोल्ड में निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए युवा पीढ़ी का जवाब
दिवाली-धनतेरस करीब आते ही सोने की चर्चा बढ़ जाती है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है।

दिवाली-धनतेरस करीब आते ही सोने की चर्चा बढ़ जाती है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है। सोने की ज्वेलरी, कॉइन और बिस्कुट से अपने प्रेम को लेकर भारतीय दुनियाभर में जाने जाते हैं। हालांकि, अब नई टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट्स के बाजार में आ जाने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड्स की गोल्ड स्कीमों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। मनीकंट्रोल ने इस बार दिवाली से पहले कई लोगों से बात कर गोल्ड को लेकर उनके प्लान के बारे में बातचीत की। हमने यह भी पूछा कि वे क्यों गोल्ड खरीदना चाहते हैं। लोगों से इस सवाल का जवाब भी जानने की कोशिश की कि सोना खरीदने का उनका मकसद निवेश है या फिजिकल गोल्ड की चाहत?

अहमदाबाद की 28 साल की देवानश्री दवे 2017 से ही गोल्ड बिस्कुट खरीद रही हैं। वह फाइनेंस कंटेंट स्पेशियलिस्ट हैं। उनका प्लान भविष्य में गोल्ड बिस्कुट को ज्वेलरी में बदलने का है। अपनी शादी के मौके पर वह ऐसा कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदती हूं तो वह कुछ साल आउटडेटेड हो सकते हैं। अगर मैं गोल्ड बिस्कुट खरीदती हूं तो बाद में इसे गोल्ड में बदला जा सकता है। इसके अलावा समय के साथ गोल्ड बिस्कुट की वैल्यू भी बढ़ेगी। उदाहरण के लिए 2005 में 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये थी। अब कीमत 60,000 रुपये पहुंच गई है। यह करीब 11000 फीसदी रिटर्न है।"

यह भी पढ़ें : धनतेरस से पहले अच्छी खरीदारी से ज्वेलरी स्टॉक्स की चमक बढ़ी, एक महीने में 30% तक रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें