दिवाली-धनतेरस करीब आते ही सोने की चर्चा बढ़ जाती है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है। सोने की ज्वेलरी, कॉइन और बिस्कुट से अपने प्रेम को लेकर भारतीय दुनियाभर में जाने जाते हैं। हालांकि, अब नई टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट्स के बाजार में आ जाने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड्स की गोल्ड स्कीमों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। मनीकंट्रोल ने इस बार दिवाली से पहले कई लोगों से बात कर गोल्ड को लेकर उनके प्लान के बारे में बातचीत की। हमने यह भी पूछा कि वे क्यों गोल्ड खरीदना चाहते हैं। लोगों से इस सवाल का जवाब भी जानने की कोशिश की कि सोना खरीदने का उनका मकसद निवेश है या फिजिकल गोल्ड की चाहत?