Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन खरीदना शुभ माना जाता है। 282 जिलों में हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद गोल्ड ज्वेलरी खरीदना काफी आसान हो गया है। फिर, भी सवाल यह है कि क्या आपको धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड कॉइन, गोल्ड बार या गोल्ड ज्वेलरी खरीदना चाहिए?
