Get App

Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाले हैं? जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं टिप्स

Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन खरीदना शुभ माना जाता है। 282 जिलों में हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद गोल्ड ज्वेलरी खरीदना काफी आसान हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 3:01 PM
Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाले हैं? जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं टिप्स
आप धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें कि फेस्टिवल के दौरान इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।

Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन खरीदना शुभ माना जाता है। 282 जिलों में हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद गोल्ड ज्वेलरी खरीदना काफी आसान हो गया है। फिर, भी सवाल यह है कि क्या आपको धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड कॉइन, गोल्ड बार या गोल्ड ज्वेलरी खरीदना चाहिए?

गोल्ड खरीदते वक्त कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स से बात की। इनमें Popley Group के डायरेक्टर राजीव पोपली, AIGJDC के चेयरमैन आशीष पेठे और सर्टिफायड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा शामिल हैं।

पोपली ने कहा कि इस बार लोग ऐसी ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं जिसे वे पहन सकें। वे लॉकर और सेफ में रखने के लिए ज्लेलरी नहीं खरीद रहे। उन्होंने कहा कि अगर गोल्ड ज्वेलरी हालमार्क्ड है तो उसे बेचना बहुत आसान है। हॉलमार्किंग में कई मानकों का ध्यान रखा जाता है। गोल्ड की कीमतें भी ट्रांसपेरेंट होती हैं। जब आप ज्वेलरी उसी ज्वेलर को बेचते हैं जिससे आपने खरीदा है तो फिर कोई दिक्कत नहीं आती है। अगर आपकी ज्वेलरी पर हॉलमार्क है तो आप उसे इंडिया में कहीं भी बेच सकते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि आपको सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें