Get App

Dhanteras-Diwali पर गोल्ड खरीदना चाहते हैं? जानिए पिछले धनतेरस से अब तक सोने ने कितना दिया है रिटर्न

धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस मौके का इस्तेमाल गोल्ड में इनवेस्टमेंट के लिए करते हैं। कुछ लोग गोल्ड ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 10:30 AM
Dhanteras-Diwali पर गोल्ड खरीदना चाहते हैं? जानिए पिछले धनतेरस से अब तक सोने ने कितना दिया है रिटर्न
पिछले पांच साल में सोने ने चार साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस मौके का इस्तेमाल गोल्ड में इनवेस्टमेंट के लिए करते हैं। कुछ लोग गोल्ड ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप इस बार धनतेरस या दिवाली पर गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बार गोल्ड के पिछले रिटर्न को देख लेना ठीक रहेगा।

स्टॉकएज में डेटा और रिसर्च के हेड विनीत पागरी के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने पिछले पांच साल से हर साल धनतेरस या दिवाली पर एक लाख रुपये का निवेश गोल्ड में किया है तो उसके पांच लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 6.62 लाख रुपये होगी। यह कुल 9.5 फीसदी का रिटर्न (IRR) है। इसकी वजह यह है कि पिछले पांच साल में सोने ने चार साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : Elon Musk-Twitter deal: एलॉन मस्क ने बनाया Twitter के 75% एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालने का प्लान

उन्होंने कहा, "सोने का प्रदर्शन रिटर्न के लिहाज से कोरोना की महामारी के दौरान अच्छा रहा। पेंट-अप डिमांड और रुकी हुई शादियां फिर से होने से सोने की डिमांड बढ़ गई। हालांकि, पिछले कुछ समय से गोल्ड प्राइसेज में नरमी बनी हुई है, लेकिन अगर आपने पिछले धनतेरस पर सोने में निवेश किया होता तो आपको 6 फीसदी रिटर्न मिला होता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें