दिवाली (Diwali) पर कार खरीदना (Car Purchase) शुभ माना जाता है। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। दिवाली के मौके पर कई बैंक इलेक्ट्रिक कार के लिए अट्रैक्टिव रेट पर लोन दे रहे हैं। इनमें State Bank of India (SBI), Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank और Punjab National Bank जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। वे ईवी पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट (Special Interest rate for ev loan) ऑफर कर रहे हैं।
