Get App

दिवाली पर कार खरीदना चाहते हैं? ये बैंक अट्रैक्टिव रेट पर दे रहे इलेक्ट्रिक कार लोन

पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद होने के साथ ही ई-कारों को लंबी अवधि में पैसे की बचत के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बहुत कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:58 AM
दिवाली पर कार खरीदना चाहते हैं? ये बैंक अट्रैक्टिव रेट पर दे रहे इलेक्ट्रिक कार लोन
बाजार में कई ई-कारों के आ जाने से ग्राहक अपनी क्षमता के हिसाब से कंपनी और मॉडल सेलेक्ट कर सकते हैं।

दिवाली (Diwali) पर कार खरीदना (Car Purchase) शुभ माना जाता है। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। दिवाली के मौके पर कई बैंक इलेक्ट्रिक कार के लिए अट्रैक्टिव रेट पर लोन दे रहे हैं। इनमें State Bank of India (SBI), Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank और Punjab National Bank जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। वे ईवी पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट (Special Interest rate for ev loan) ऑफर कर रहे हैं।

सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों की सेल बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वह ग्राहकों को एक्सक्लूसिव टैक्स बेनेफिट्स दे रही है। ग्राहक भी इको-फ्रेंडली कार खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। डीजल और पेट्रोल कार का इस्तेमाल कर रहे कई ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट होना चाहते हैं। पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद होने के साथ ही ई-कारों को लंबी अवधि में पैसे की बचत के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : LIC Saral Jeevan Plan : एक बार जमा करें प्रीमियम, हर साल मिलेगी 52,000 रुपये पेंशन, जानिए डिटेल

पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बहुत कम है। बाजार में कई ई-कारों के आ जाने से ग्राहक अपनी क्षमता के हिसाब से कंपनी और मॉडल सेलेक्ट कर सकते हैं। Axis Bank के ग्रुप एग्जिक्यूटिव एवं हेड (रिटेल लेंडिंग एंड पेमेंट्स) सुमीत बाली ने कहा, "पहले बाजार में सिर्फ ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध थीं। अब टाटा मोटर्स और महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ से नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च होने के बाद ई-कार खरीदना आसान हो गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें