दीवाली का पर्व आ गया है। इस त्योहार हम अक्सर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं। इस त्योहार पर कर्मचारी भी अपनी कंपनी से तोहफे और बोनस पाते है। दिवाली पर अगर आपको महंगे गिफ्ट में मिले हैं तो खुशी में टैक्स की देनदारी को मत भूल जाइएगा। आपको ये जान लेना चाहिए कि तोहफे और बोनस टैक्सेबल हो सकते हैं। इसका मतलब ये है कि देश के इनकम टैक्स कानून के तहत आपको इन पर टैक्स देना पड़ सकता है। यहां हम आपको दिवाली गिफ्ट और बोनस पर लगने वाले टैक्स और इन टैक्स से बचने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।