Get App

10 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो SBI MF के डिप्टी MD से जानिए कहां निवेश से होगा फायदा

SBI MF के डिप्टी एमडी ने कहा कि पहली बार शेयरों में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स कंजरवेटिव हाइब्रिड फंड के साथ शुरुआत कर सकते हैं। ये फंड अपना 25 फीसदी शेयरों में इनवेस्ट करते हैं और बाकी 75 फीसदी डेट (बॉन्ड्स) में निवेश करते हैं। फिर, उन्हें शेयरों में धीरे-धीरे अपना निवेश बढ़ाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 1:01 PM
10 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो SBI MF के डिप्टी MD से जानिए कहां निवेश से होगा फायदा
सिंह ने कहा कि इस साल निफ्टी 50 ने बड़ी गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दिखाई है। रिटेल इनवेस्टर्स जो अब तक निवेश के सही मौके का इंतजार कर रहे थे, उन्हें धीरे-धीरे शेयरों में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।

चीन और ताइवान के बीच तनाव और यूक्रेन-रूस की लड़ाई के बावजूद इंडिया में माहौल अच्छा है। पिछले कुछ हफ्तों में शेयर बाजार में भी सेंटिमेंट काफी पॉजिटिव हुआ है। विदेशी फंडों (FII) ने फिर से इंडियन मार्केट में निवेश करना शुरू कर दिया है। पिछले साढ़े तीन महीनों में FII ने इंडियन स्टॉक मार्केट में शुद्ध रूप से 65,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

ऐसे में माहौल में अगर कोई रिटेल इनवेस्टर 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए? मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए SBI Mutual Fund के डिप्टी एमडी और चीफ बिजनेस ऑफिसर डीपी सिंह से बातचीत की।

यह भी पढ़ें : बिलियनेयर इनवेस्टर Ray Dalio ने कहा, अगर Fed ने रेट 4.5% तक बढ़ाया तो शेयर 20% गिर सकते हैं

सिंह ने कहा कि इस साल निफ्टी 50 ने बड़ी गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दिखाई है। रिटेल इनवेस्टर्स जो अब तक निवेश के सही मौके का इंतजार कर रहे थे, उन्हें धीरे-धीरे शेयरों में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। निवेश के लिए सही समय पर मार्केट में एंटर करने के बजाय उन्हें लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट पर फोकस करना चाहिए। लंबी अवधि के निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें