बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी निवेश किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि निवेश के लिए सही समय की पहचान करना किसी के लिए मुमकिन नहीं है। अगर आप पहली बार शेयरों में निवेश कर रहे हैं तो आपको धीरे-धीरे शेयरों में पैसे लगाना चाहिए। यह कहना है कि एनजे इंडिया इनवेस्ट (NJ India Invest) के को-फाउंडर नीरज चोकसी (Neeraj Choksi) का। एनजे इंडिया इनवेस्ट इंडिया का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर है।