Get App

Dream11 पर 39 रुपये से जीते 4 करोड़, इस पर कितना देना होगा टैक्स?

कौशांबी के मंगल प्रसाद सिर्फ ₹39 की एंट्री से Dream11 पर 4 करोड़ रुपये जीत गए। लेकिन, मंगल प्रसाद को पूरे 4 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इस पर कितना टैक्स लगेगा और मंगल प्रसाद को टैक्स के मामले में क्या करना होगा?

Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 3:18 PM
Dream11 पर 39 रुपये से जीते 4 करोड़, इस पर कितना देना होगा टैक्स?
Dream11 पर जीती गई रकम को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2)(ib) के तहत 'अन्य स्रोतों से आय' (Income from Other Sources) माना जाता है।

Dream11 Winner Tax: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के घासी राम पुरवा गांव के रहने वाले मंगल प्रसाद की तकदीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। एक साधारण प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले 30 साल मंगल ने Dream11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर महज ₹39 में एंट्री लेकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए। यह बाजी उन्होंने 29 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच के दौरान लगाई थी।

लेकिन मंगल को पूरे 4 करोड़ रुपये हाथ में नहीं मिलेंगे। भारत के टैक्स कानूनों के तहत ऐसे इनामों पर भारी टैक्स कटौती होती है। इससे मंगल की असल रकम घटकर ₹2.44 करोड़ रह जाती है।

क्यों मिलेंगे सिर्फ ₹2.44 करोड़?

Dream11 पर जीती गई रकम को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2)(ib) के तहत 'अन्य स्रोतों से आय' (Income from Other Sources) माना जाता है। आइए समझते हैं कि इस पर टैक्स कैलकुलेशन कैसे होता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें