दुनियाभर के अमीर लोगों की दिलचस्पी दुबई और अबुधाबी में निवेश करने में बढ़ी है। इनमें भारत के भी अमीर लोग शामिल हैं। खास बात यह है कि मध्यपूर्व में टेंशन की स्थिति के बावजूद लोग वहां प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं। इसे ट्रेंड में बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पहले दुनिया के अमीर लोगों की दिलचस्पी लंदन, सिंगापुर और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में प्रॉपर्टी खरीदने में होती थी। लंदन में कई इंडियन फिल्म स्टार्स और इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने घर खरीदे हैं।